Surajpur Rojgar Kendra New Job 2024 – जिले में 750 पदों पर

Surajpur Rojgar Kendra New Job  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सूरजपुर के द्वारा जिले के समस्त जनपद पंचायतो में प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है । जिसमे जिले युवाओ के लिए कई विभिन्न पदों पर विज्ञापन जारी हुआ है। यह विज्ञापन सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के द्वारा रोजगार कार्यालय परिसर एवं जनपद पंचायतो में प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है जिसमे विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाना है । अगर आप रोजगार केंद्र द्वारा जारी किया गया इस विज्ञापन के पदों पर आवेदन करना चाहते है तो। Surajpur Rojgar Kendra New Job में आवेदन करने के लिए अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत में निर्धारित तिथि के अनुसार आवेदन कर सकते है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसके लिए आपको सूरजपुर के विभिन्न जनपद पंचायतो में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है । जहाँ आप 11:00 बजे से 3:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आवेदन कर सकते है । Surajpur Rojgar Kendra New Job के पदों पर चयन प्रक्रिया योग्यता के अनुसार के किया जाएगा । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सूरजपुर में आवेदन करने के लिए विभागीय बिज्ञापन नीचे दिया गया है । जहाँ से पूरी जानकारी के साथ आवेदन सकते है ।

Surajpur Rojgar Kendra New Job Notification

भर्ती बोर्डरोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन
पद का नामविभिन्न पदों पर
कुल पद750
सैलरी10000 – 15000 /- रुपया प्रतिमाह
लेवलजिला स्तरीय
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अधिसूचनाNotification
ऑनलाइन फॉर्म Apply Now
Surajpur Rojgar Kendra New Job

District Employment Center Surajpur Post Details

पद विवरण :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सूरजपुर में आवेदन के लिए सूरजपुर के अभ्यर्थी जो जिला रोजगार केंद्र में विभिन्न पदों पर फॉर्म भरने की योग्य है तो जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सूरजपुर के द्वारा जारी किये गये सुचना की पदवार विवरण प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे दिए गए जानकारी को देखे जहाँ आपको पूरी डिटेल्स में बताया गया है ।

पद का नामपदों की संख्याशैक्षिक योग्यता
सुरक्षा जवान1005 वीं / 8वीं पास
सुरक्षा जवान30010 वीं /12 वीं पास
सुरक्षा सुपरवाइजर5012 वीं / स्नातक पास दो वर्ष का अनुभव
लेबर3005 वीं

Rojgar Kendra Post Recruitment Qualification

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता :- Surajpur Rojgar Kendra New Job के पदों में भर्ती होने के लिए विभाग द्वारा निर्धारित आयु सीमा विवरण की जानकारी नीचे तालिका पर देख सकते हैं।

आयु सीमा18 – 40
ऊंचाई 164 CM – 170 CM
इन्हे भी देखें – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सूरजपुर 2023 में विभिन्न पदों पर भर्ती 

Employment Center Surajpur Post Salary

वेतनमान :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सूरजपुर के पदों पर जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को प्रतिमाह वेतन भुगतान इस प्रकार से किया जाएगा ।

पद का नामवेतनमान
सुरक्षा जवान9000 – 11000 /- रुपया प्रतिमाह
सुरक्षा जवान10000 – 12000 /- रुपया प्रतिमाह
सुरक्षा सुपरवाइजर11000 – 15000 /- रुपया प्रतिमाह
लेबर 15000 /- रुपया प्रतिमाह

Employment Center Post Application fee

आवेदन शुल्क :- Surajpur Rojgar Kendra New Job के लिए सूरजपुर जिले के मूल निवासी जो जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के पदों पर फॉर्म प्रस्तुत करना चाहते हैं। अपने जनपद पंचायत के प्लेसमेंट कैम्प में जाकर आवेदन प्रस्तुत कर सकता है । जनपद पंचायत के प्लेसमेंट कैम्प में आवेदन प्रस्तुत करने पर कोई भी शुल्क भुगतान करना नहीं है ।

Application For Important Dates

महत्वपूर्ण तिथियां :- Surajpur Rojgar Kendra New Job में आवेदन की तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर देख सकते हैं।

प्लेसमेंट का स्थान तिथि
1.   जनपद पंचायत ओड़गी 05/02/2024
2.  जनपद पंचायत प्रतापपुर07/02/2024
3. जनपद पंचायत प्रेमनगर 08/02/2024
4. जनपद पंचायत रामानुजनगर09/02/2024
5.  जनपद पंचायत भैयाथान06/02/2024
6. जनपद  पंचायत सूरजपुर 02/02/2024

Rojgar Kendra Post Required Documents

आवश्यक दस्तावेज :-  Surajpur Rojgar Kendra New Job में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी नीचे तालिका पर देख सकते हैं।

1. एजुकेशन सर्टिफिकेट
2. जाति प्रमाण पत्र
3. निवास प्रमाण पत्र
4. आधार कार्ड
5. पासपोर्ट साइज फोटो
6. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
7. मोबाइल नंबर

Rojgar Kendra Post Selection Process

चयन प्रक्रिया :-  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सूरजपुर के द्वारा जारी किये गए पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया नीचे दिए गए है।

सीधी भर्ती
ऊंचाई 
दस्तावेज सत्यापन

Leave a Comment