महिला पर्यवेक्षक भर्ती – Mahila Bal Vikas Vacancy 2023 CG Anganwadi

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिला पर्यवेक्षक भर्ती हेतु Mahila Bal Vikas Vacancy 2023 CG Anganwadi मे 440 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमे सीधी भर्ती / परिसीमित भर्ती शामिल है । जैसे – जैसे जनसंख्या बढ़ रहा है वैसे – वैसे नए स्कूल कॉलेज और आंगनवाड़ी भी खुल रहे है , क्योकि बहुत सारे बच्चे है जो की एक बचो के लिए आंगनवाड़ी खोलना बहुत जरुरी है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और जब आंगनवाड़ी खुलेगा तो आंगनवाड़ी को संचालित करने वाले कर्मचारी की भी जरुरत होता है । ऐसे में CG Mahila Bal Vikas को विज्ञापन निकलना जरुरी हो गया था । अगर आप Mahila Bal Vikas Vacancy 2023 CG Anganwadi में फॉर्म भरना चाहते है तो छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए आवेदन करने की तिथि 30/07/2023 तक है । जिसमे इच्छुक महिला अभ्यार्थी छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

CG Female Supervisor भर्ती की प्रक्रिया लिखित परीक्षा, मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा । Mahila Bal Vikas Vacancy 2023 CG Anganwadi की विभागीय विज्ञापन, ऑनलाइन फार्म, सिलेबस, अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Mahila Bal Vikas Vacancy 2023 CG Anganwadi Notification

विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़
भर्ती बोर्डछत्तीसगढ़ व्यापम
पद का नाममहिला सुपरवाइजर
कुल पद440
सैलरी5200 – 20200 /- रुपया प्रतिमाह
लेवलराज्य स्तरीय
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
वेबसाइटHome Page
आधिकारिक साइटvyapam.cgstate.gov.in
अधिसूचनाNotification
ऑनलाइन फॉर्म Online Apply
Mahila Bal Vikas Vacancy 2023 CG Anganwadi

CG Mahila Supervisor Vacancy Details

पद विवरण :- Mahila Bal Vikas Vacancy 2023 CG Anganwadi छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थी जो महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा जारी किये गये इस अधिसूचना की पद अनुसार जानकारी प्राप्त प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे दिए गए जानकारी को देखे जहाँ आपको पूरी डिटेल्स में बताया गया है ।

वर्ग सीधी भर्तीपरिसीमित भर्ती
सामान्य9292
एसटी7170
एससी2627
ओबीसी3131
योग 240240

CG Mahila Bal Vikas Exam Qualification

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता :- Mahila Bal Vikas Vacancy 2023 CG Anganwadi के लिए विभाग द्वारा निर्धारित क्वालीफिकेशन, आयु सीमा विवरण की जानकारी नीचे तालिका पर देख सकते हैं। छत्तीसगढ़ महिला सुपरवाइजर वैकेंसी के लिए निर्धारित योग्यता एवं उम्र सीमा की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन की जांच अवश्य कर ले।

शैक्षिक योग्यता12वीं / ग्रेजुएट पास
आयु सीमा18 – 35
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार
इन्हे भी देखे – CG Van Vibhag Bharti 2023 – फॉर्म भरने की पूरी जानकारी

Mahila Bal Vikas Vibhag Supervisor Salary

वेतनमान :- छत्तीसगढ़ व्यापम महिला पर्यवेक्षक पदों पर जिन महिला अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह वेतन भुगतान इस प्रकार से किया जाएगा ।

वेतनमान5200 – 20200 /- रुपया प्रतिमाह
ग्रेड पे2400 / – रुपया प्रतिमाह
महंगाई भत्ता
मकान किराया भत्ता

CG Female Supervisor Application Fee

आवेदन शुल्क :- छत्तीसगढ़ व्यापम महिला सुपरवाइजर वैकेंसी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी जो Mahila Bal Vikas Vacancy 2023 CG Online Form apply करना चाहते हैं। वह उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। CG Female Supervisor Application Fees का विवरण नीचे तालिका पर देख सकते हैं।

एससी / एसटी 00
ओबीसी00
सामान्य00

Mahila Bal Vikas Adhikari Important Date

महत्वपूर्ण तिथियां :- Mahila Bal Vikas Vacancy 2023 CG Anganwadi के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर देख सकते हैं।

अधिसूचना दिनांक03/07/2023
आवेदन शुरू तिथि05/07/2023
अंतिम तिथि30/07/2023
परीक्षा तिथि27/09/2023
स्थितिअधिसूचना जारी

How to Apply CG Female Supervisor Online Form

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :- CG Female Supervisor के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला अभ्यार्थी सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। CG Female Supervisor Supervisor Online Form के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके फॉर्म भर सकते है ।

सबसे पहले विभागीय विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ ले ।
उसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए ।
उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करे ।
अगर पहली बार आवेदन कर रहे है तो सबसे पहले पंजीयन करना है ।
इसके बाद आई डी पॉसवर्ड की मदद से Login करे ।
इसके बाद नाम पता और मांगी सभी जानकारी को सही से भरे ।
फोटो और हस्ताक्षर दिए गए साइज के अनुसार से उपलोड करे ।

CG Female Supervisor Jobs Required Documents

1. एजुकेशन सर्टिफिकेट
2. जाति प्रमाण पत्र
3. निवास प्रमाण पत्र
4. आधार कार्ड
5. पासपोर्ट साइज फोटो
6. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
7. Email Id
8. मोबाइल नंबर

CG Female Supervisor Selection Process

चयन प्रक्रिया :- Mahila Bal Vikas Vacancy 2023 CG Anganwadi छत्तीसगढ़ महिला सुपरवाइजर सीधी भर्ती के लिए सीजी व्यापम द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दिए गए सभी प्रक्रिया को पास करना अनिवार्य है।

लिखित परीक्षा
मेरिट सूची
मेडिकल टेस्ट
दस्तावेज सत्यापन

Leave a Comment